YouTube Shorts Se Paisa Kaise Kamaye ? – The Bindaas

दोस्तों अगर आप Youtube App को चलाते हो और YouTube  के ऊपर वीडियो देखना पसंद करते हो तो आपको YouTube के एक नए फीचर Youtube Shorts  के बारे में तो पता ही होगा जी हां दोस्तों दुनिया के नंबर 1 वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube ने भी Shorts का फीचर लॉन्च कर दिया है जिसके अंदर आप 30 से लेकर 60 सेकंड तक वीडियो बना व देख सकते हो साथ ही साथ आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हो तो दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है। 

 

 

 

Advertisement

क्योंकि इस समय जैसा की आप सभी को पता है लॉकडाउन के सिचुएशन में बहुत से लोगों के पास जॉब नहीं है जो कि घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो  अगर आप Youtube Shorts से पैसा कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िएगा, दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए बताऊंगा और दोस्तों Youtube Shorts से आप 100% पैसा कमा सकते हो क्योंकि आप सभी को पता ही होगा Youtube एक Google का प्लेटफार्म है जहां पर आपके साथ कोई भी फ्रॉड या स्कैम नहीं होगा ।

YouTube Shorts Se Paisa Kaise Kamaye ? - The Bindaas

Youtube Shorts क्या है?

 

Advertisement

Youtube Shorts एक Youtube का ही नया फीचर है इस Feature को यूट्यूब के ऑफिशियल App के अंदर ही लाया गया है जिसके अंदर हम 15 से लेकर 60 सेकंड तक के वीडियो देख व बना सकते हैं । इस feature को Youtube app के अंदर सितंबर 2020 में लाया गया था, दोस्तों Youtube Shorts गूगल द्वारा बनाया गया है यह एप्लीकेशन  टिक टॉक की तरह ही है इस एप्लीकेशन के अंदर हमें तरह-तरह के फिल्टर व इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं जिसके मदद से हम अपने वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा और Creative बना सकते हैं ।

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं ?

  • Monetize करके
  • Sponsership से पैसा कमाएं
  • Paid Promotion से पैसा कमाएं
  • Affiliate Marketing से पैसा कमाएं

दोस्तों अगर आप Youtube Shorts चलाते हैं और उसमें भी सिर्फ वीडियो देखते हैं तो आप यह बिल्कुल गलत करते हैं दोस्तों इस समय आपके पास एक बहुत ही ज्यादा सुनहरा मौका है हम आपको बता दे Youtube Shorts अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है

जिसकी वजह से यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर व ट्रेनिंग में चल रहा है तो अगर आप इसके अंदर वीडियो बनाते हैं तो अब बहुत ही जल्द वायरल भी हो सकते हैं और उस वीडियो के माध्यम से आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं Youtube Shorts से पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है और अब बहुत तरीकों से Youtube Shorts की मदद से पैसा कमा सकते हैं तो फिर Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं चलिए हम आपको बताते हैं ।

Monetize करके

 

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं दोस्तों Youtube या फिर Youtube Shorts से पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया जो रास्ता होता है वह Youtube का मोनेटाइजेशन  है एक बार अगर आपका Youtube Shorts का चैनल मोनेटाइज हो गया तो आप उससे बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का Watch Time होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है उसके बाद आप अपने चैनल को  मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हो हम आपको बता दें कि आपको Youtube Shorts के ऊपर  रेगुलर वीडियो बनाना है जिससे कि आपका वीडियो वायरल हो और आपके सब्सक्राइबर बन जाए गूगल ऐडसेंस का सहारा लेकर महीने के बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ।

हम आपको बता दें अगर आप Youtube पर कोई भी Shorts वीडियो अपलोड करेंगे तो उसके सब्सक्राइब तो काउंट होंगे लेकिन अगर आपके वीडियो को Youtube Shorts वाले सेक्शन से देखा जाएगा तो उसका वॉच टाइम बिल्कुल भी काउंट नहीं किया जाएगा जब आपके सब्सक्राइबर बन जाएंगे और ब्राउज फीचर या नोटिफिकेशन से आपके वीडियो को देखा जाएगा तो वहां पर आपके Watch Time को भी काउंट किया जाएगा आपको 1 साल के अंदर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 सब्सक्राइब पूरे करने होंगे उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं ।

Sponsership से पैसा कमाएं:

 

Sponsership से पैसा कमाएं:

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं दोस्तों जब आपका यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल होने लगेगा तो आपको बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां ई-मेल करके आपको Sponsership देंगे जिसके अंदर आपको उनके बताए द्वारा प्रोडक्ट या फिर एप्लीकेशन को प्रमोट करना होगा अपने Youtube Shorts Video के अंदर इसके लिए आपको एक अलग से Shorts वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करना होगा और उसमें उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा इसके आपको कंपनियां बहुत ही ज्यादा अच्छे खासे पैसे दे देते हैं लेकिन बस इतना है कि आप के वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज व सब्सक्राइब होने चाहिए तो दोस्तों सबसे ज्यादा आप पैसा Youtube Shorts Sponsership लेकर कमा सकते हैं Sponsership लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना होगा नहीं बस आपको अपने About वाले सेक्शन में अपना ईमेल एड्रेस डाल कर रखना होगा जिससे कि कंपनियां आपसे कांटेक्ट कर पाए ।

Paid Promotion से पैसा कमाएं:

 

Paid Promotion से पैसा कमाएं:

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं दोस्तों अगर आप Youtube Shorts के ऊपर वीडियो बनाते हैं और आपके वीडियो के ऊपर अच्छा रीच मिलता है व्यूज अच्छे खासे आ जाते हैं और आपके Subscribers भी हैं तो आप छोटे यूट्यूब Channel को प्रमोट कर सकते हैं जी हां दोस्तों इस समय यूट्यूब पर लोग बहुत ही ज्यादा चैनल बना रहे हैं जिससे कि वह पैसा कमा सके लेकिन  सभी लोग इतना मेहनत नहीं कर पाते जिससे कि वह यूट्यूब के ऊपर सफलता पा सके जिससे कि वह लोग Paid Promotion कराते हैं जी हां दोस्तों आप किसी भी छोटे यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं

आप अपने वीडियो के अंदर उस चैनल के बारे में बता सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में उस चैनल का लिंक दे कर बोल सकते हैं कि जाइए इस चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए जिस चैनल को प्रमोट करेंगे आप उनसे पैसा ले सकते हैं अब यह डिपेंड करता है कि आप उनसे कितना पैसा लेना चाहेंगे लेकिन अभी आप सोच रहे होंगे कि हम छोटे चैनल को जानेंगे कहां कौन मेरे से प्रमोशन कराएगा तो दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आप के वीडियो पर व्यूज आएंगे तो आपके पास खुद ही कमेंट या फिर ईमेल आता होगा आप अपना ईमेल हमेशा चेक करिए आपको किसी ना किसी चैनल का ईमेल आया होगा तो आप उस चैनल के साथ डील करके उस चैनल को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं आप महीने में चाहे तो 10 से 15 चैनल प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं ।

Affiliate Marketing से पैसा कमाएं:

Affiliate Marketing से पैसा कमाएं:

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाएं Youtube Shorts वीडियो में आप Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है जैसे कि आप अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो किसी Mobile Unboxing का तो आप उस मोबाइल को खरीदने का लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डालकर वीडियो में बोल सकते हो कि अगर आपको यह मोबाइल खरीदना है तो आप उस लिंक से खरीद लें,  यह मैंने बस आपको एक Example दिया है आप किसी भी कैटेगरी का  वीडियो बनाते हो तो आप उसका Affiliate Marketing कर सकते हो इसके लिए आपको Amazon या फिर Flipkart जैसी वेबसाइट पर जाकर वहां पर आपको अपना एक Affiliate Account बनाना है Affiliate Account बन जाएगा वहां पर आप जो भी प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग करने जा रहे हो तो उस प्रोडक्ट का  Affiliate लिंक कॉपी करके डिस्क्रिप्शन में डाल दीजिए जब वहां से कोई Affiliate लिंक के द्वारा उस सामान को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि YouTube Shorts क्या है और YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं तो उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर जरूर पसंद आया होगा, तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ।

Advertisement