
दोस्तों हम आपको बता दें कि PUBG MOBILE INDIA का नाम बदलकर BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA कर दिया गया है, और यह बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है|
इस लॉकडाउन के समय में सभी लोग अपने घरों में बंद है जिसके कारण वह PUBG MOBILE को बहुत ही ज्यादा मिस कर रहे हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो की बहुत ही दिनों से PUBG MOBILE INDIA का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो अब उनका इंतजार खत्म हुआ
हम आपको बता दें कि PUBG MOBILE INDIA एक नए नाम से भारत में आने जा रहा है जिसका नाम होगा BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA इस गेम को Krafton .Inc द्वारा भारत में लाया जा रहा है इस गेम से चाइना के कंपनी Tencent का कोई भी नाता नहीं होगा, उसके साथ ही इस गेम में फ्रेश इन्वायरमेंट गेम प्ले होगा हम आपको बता दें जैसे आप पुराने Pubg Mobile को खेलते थे उससे कुछ हटकर इस गेम को बनाया गया है यह गेम है तो PUBG ही लेकिन इसका नाम चेंज कर दिया गया है जो कि BATTLE GROUNDS MOBILE INDIA कर दिया गया है इस गेम के नाम को इसलिए चेंज किया गया है ताकि यह गेम भारत में फिर से लांच हो पाए हम आपको बता दें कि जिस भी नाम के गेम पर एक बार प्रतिबंध लग जाता है तो उस नाम पर से प्रतिबंध हटाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है कंपनी के लिए , तो इसलिए कंपनी वालों ने इस गेम का नाम चेंज कर दिया है असल में तो यह पबजी मोबाइल ही है लेकिन सिर्फ और सिर्फ इसका नाम ही चेंज किया गया है साथ ही साथ भारत का गेम होगा तो इसलिए इस गेम के अंदर हमें भारत कपड़े जैसे कुर्ता पजामा पेंट शर्ट इत्यादि चीजें देखने को मिल सकती है और साथ ही साथ बताया जा रहा है कि इस गेम में हिंदी भाषा भी होगा इस गेम को सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए बनाया गया है जितने भी भारतीय खिलाड़ी इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हुआ और बहुत ही जल्द हमें यह गेम भारत के अंदर देखने को मिल जाएगा और हम बहुत ही आसानी के साथ डाउनलोड करके खेल सकते हैं,
इस गेम का Official Teaser, Logo यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है और कंपनी का battlegroundsmobileindia.com से ऑफिशियल वेबसाइट भी बन गया है जिससे कि हमें पता चलता है कि यह कोई भी फेक न्यूज़ नहीं है तो आप इस न्यूज़ पर विश्वास कर सकते हैं और बहुत ही जल्द पबजी मोबाइल एक नए नाम से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा |
कब आएगा BattleGrounds Mobile India Launch Date ?
आप सभी को पता चल चुका है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया बहुत ही जल्द भारत में आने वाला है तो आप में से बहुत सारे लोगों के दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर कब आएगा;
इस गेम के Teaser को 6 मई को लांच किया गया और गेम के Logo को 7 मई को लांच किया गया, तो हम आपको बता दें अब बारी है ट्रेलर का जी हां दोस्तों इस गेम का ट्रेलर मई के अंदर आने वाला है जो कि 9 से 20 मई के अंदर इस गेम का ट्रेलर हमें ऑफिशियल देखने को मिल जाएगा उसके बाद इस गेम का PRE REGISTRATION 25 मई से चलेगा उसके बाद जून के शुरुआत में इस गेम लांच कर दिया जाएगा |
Pubg Mobile India Launch As Battlegrounds Mobile India
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है 3 सितंबर 2020 को PUBG MOBILE और PUBG MOBILE LITE के ऊपर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था PUBG MOBILE गेम को खेलने वाले प्लेयर्स भारत में बहुत ज्यादा ही ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं जिसके कारण वह सभी प्लेयर्स बहुत ही ज्यादा नाराज हुए थे, और गेम के सभी प्लेयर से ही चाह रहे थे कि जल्दी से जल्दी भारत में इस गेम के ऊपर से प्रतिबंध हटा दिया जाए और हम जैसे पहले गेम को अच्छी तरीके से खेल पाते थे वैसे ही बिना किसी परेशानी के हम खेल को खेल सके, लेकिन हम दोस्तों बता दे ऐसा करना कोई आम बात नहीं है क्योंकि इस गेम पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया था कि भारत सरकार का ऐसा मानना था कि हमारे भारतीयों का डाटा सुरक्षित नहीं है | और उसके साथ ही साथ बहुत से ऐसे बच्चे थे जिनका की गेम के वजह से पढ़ाई में मन नहीं लगता था और बहुत से लोगों ने तो सुसाइड भी किया |