दोस्तों आजकल के इस इंटरनेट की दुनिया में वीडियो देखने के लिए और इंटरटेनमेंट करने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जैसे Youtube , Facebook Instagram Reel, Netflix, Amazon Prime Video इत्यादि, लेकिन दोस्तों इस समय जो सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है वह इंस्टाग्राम रील्स है इंस्टाग्राम रील्स को आए अभी कुछ ही महीने हो रहे हैं,
लेकिन इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा मार्केट में बढ़ चुका है और सभी लोग इंस्टाग्राम पर Reels वीडियोस देखना बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसके पहले टिक टॉक एप्लीकेशन था जिसको बहुत से लोग पसंद करते थे, Instagram Reels इसमें भी हम 15 से लेकर 30 second तक का वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं । तो दोस्तों अगर आप एक वीडियो क्रिएटर है टिक टॉक एप्लीकेशन पर वीडियो बनाते थे तो इंस्टाग्राम रील्स इस समय आपके लिए सबसे बढ़िया मौका है इस पर वीडियो बनाकर वायरल हो सकते हैं और साथ ही साथ बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह समस्या रहता है कि उनके इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर Like और Views नहीं आता जिसके कारण वह लोग वीडियो बनाना छोड़ देते हैं तो आज के इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढें, क्योंकि इसमें मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसका अगर आप ध्यान रखकर अपने Reels वीडियो को बनाएंगे तो आपका भी Reels वायरल होगा और Like भी आएंगे साथ ही साथ अगर आपका अकाउंट एक बार वायरल हो गया आपको सब लोग जानने लगे तो आप इंस्टाग्राम की मदद से बहुत ही अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं ।
अगर आप भी हर दिन इंस्टाग्राम पर एक नया Reels Video बना बना कर थक चुके हैं और आप के वीडियो पर व्यूज और Like बिल्कुल भी नहीं आते तो आप निराश ना हो क्योंकि आज के इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को अगर आप ध्यान से पढ़कर अपने वीडियोस में फॉलो करेंगे तो आपके वीडियोस पर भी यूज़ और लाइक आना शुरू हो जाएगा।
Instagram Reels Video Viral Kaise Karen
- Unique Content
- Shayari & Comedy Video
- Use Hashtags
- Use Popular Sounds
Unique Content:
दोस्तों आपने अक्सर इंस्टाग्राम रिल वीडियो देखते वक्त एक चीज देखा होगा कि इंस्टाग्राम हमेशा उन्हीं वीडियोस को आपको दिखाता है जिस पर सबसे ज्यादा लाइक होते हैं लेकिन आपके वीडियोस पर लाइक नहीं आते ।
वह इसलिए क्योंकि आप Unique Content नहीं बनाते होंगे हम आपको बता दें कि Instagram Algorithm के हिसाब से अगर आप Unique Content बनाएंगे तो आप का वीडियो भी 100% वायरल होगा Unique Content का मतलब होता है कि जैसा इंस्टाग्राम पर पहले एक वीडियो बन चुका है तो आपको उस प्रकार का वीडियो कभी भी नहीं बनाना है बहुत से लोग किसी का वीडियो देखकर उसी तरह कॉपी करके बना देते हैं लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके वीडियोस पर कभी भी like और views नहीं आएगा आपको हमेशा अपने से मेहनत करके कुछ अच्छा सोचना है दिमाग में और उसको वीडियो में बनाना है ध्यान रहे आप कुछ ऐसा वीडियो बनाए जो कि अभी तक इंस्टाग्राम पर किसी ने ना बनाया हो आप इसको एक बार अपनाएं और देखें आपके वीडियो पर लाइक आना शुरू हो जाएगा ।
Shayri & Comedy Video:
दोस्तों इस समय इंस्टाग्राम पर सभी लोग Sound के ऊपर Lipsinc करके वीडियो बना रहे हैं जिससे कि देखने वाले लोगों का मन भर चुका है तो आपको कुछ नया बनाना चाहिए जैसे आप Instagram पर शायरी, कॉमेडी या फिर फनी जोक्स बोलकर वीडियो बना सकते हैं इन प्रकार के वीडियोस पर ज्यादा व्यूज और लाइक आते हैं साथ ही साथ जब आप अपने मुंह से बोलते हैं तो वह वीडियो कोई भी पहली बार देखता है जिससे कि देखने वाले के मन में होता है कि आखिर आगे क्या होने वाला है इसलिए वह सोचता है कि वीडियो को हम पूरा देखें आखिर आगे ऐसा क्या चीज है तो ऐसे करते-करते वह आपका वीडियो पूरा देख लेता है जिससे कि आपको Full Watch Time मिलता है जिसकी वजह से आप का वीडियो वायरल होने का Chance बढ़ जाता है और अगर आपने शायरी या फिर कॉमेडी अच्छा बनाया होगा तो लाइक भी मिलेगा और ऐसे वीडियो को लोग अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगाते हैं जिससे कि आपको और भी अधिक Views मिल सकता है
Use Hashtags:
दोस्तों अगर आपको अपने Instagram Video को जल्दी से जल्दी वायरल कराना है तो आपको Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए, आपको हमेशा इंस्टाग्राम के पॉपुलर Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि लोगों तक आपका वीडियो पहुंचेगा जैसे हम मान लेते हैं कि अगर किसी को Comedy Reels देखना पसंद होगा तो अगर आप कॉमेडी रील्स बनाकर उसमें #Comedy का इस्तेमाल करेंगे तो आपका वह वीडियो जितने लोग भी Instagram Reels पर कॉमेडी वीडियो देखते हैं उन तक आपका वीडियो पहुंचेगा और अगर आपने वीडियो अच्छा बनाया होगा तो वह जरूर लाइक करेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे तो आपको हमेशा पॉपुलर # का इस्तेमाल करना है साथ ही आपको #reelitfeelit , #reelvideo , #instgramreel इन तीनों Hashtags का भी इस्तेमाल करना है जो कि इंस्टाग्राम का ऑफिसियल हैशटैग हैं ।
Use Popular Sounds:
दोस्तों जैसे इंस्टाग्राम पर हैशटैग का इस्तेमाल करने से वीडियो लोगों तक पहुंचता है वैसे ही इंस्टाग्राम पर चल रहे Popular Sound पर भी वीडियो बनाने से आप का Video Viral हो सकता है क्योंकि जो Sound Instagram पर पहले से ही वायरल है अगर आप उस पर वीडियो बनाओगे तो वह लोगों को देखने में ज्यादा अच्छा लग रहा है तो आप का वीडियो भी वह पूरा देख लेंगे और अगर कोई उस साउंड के ऊपर क्लिक करके अपना वीडियो बनाने जाएगा तो वहां पर आपका भी वीडियो ऊपर में ही आ जाएगा जिससे कि आप के वीडियो को एक बार खोलकर देखेगा तो आपके वीडियो का Views बढ़ेगा Watch Time बढ़ेगा और अगर उसको अच्छा लगा तो आपके वीडियो को लाइक भी कर सकता है देखने वाला व्यक्ति जिससे कि आप का वीडियो वायरल होगा ।
तो आपको हमेशा इंस्टाग्राम के पॉपुलर साउंड पर वीडियो जरूर बनाना चाहिए।