Instagram पर Reels Video Upload करने का सही तरीका और समय

हेलो दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आपको यह बात जरूर पता होना चाहिए कि इंस्टाग्राम पर कब हमें Reel Vieeo पोस्ट करना चाहिए और क्या है

Reels पोस्ट करने का सही तरीका जिससे कि हमारे वीडियो पर ज्यादा लाइक Engagement आ सके अगर आपको नहीं पता कि Reels Video को अपलोड करने का सही तरीका क्या है और इन वीडियो को कब किस समय अपलोड करना चाहिए जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढें, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर अपने Reel वीडियो को अच्छी तरीके से अपलोड करेंगे तो आप का वीडियो वायरल होने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा ।

Reels Video को Upload करने का सही समय:

 

Reels Video को Upload करने का सही समय

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आज से कुछ दिनों पहले मैंने खुद अपने Reel वीडियो को वायरल किया था जिस पर कि 65000 से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं और वह वीडियो खुद का मेरा था भी नहीं मैंने उस वीडियो को कॉपी करके अच्छी तरीके से और अच्छे समय से पोस्ट किया था जिससे कि मेरा वह वीडियो वायरल हो चुका है तो फिर कैसे हुआ मेरा वीडियो वायरल तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि मैंने इंस्टाग्राम Reel वीडियो को सुबह के 9:00 बजे से लेकर 10:00 के बीच में अपलोड किया था जी हां दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम Reels Video को वायरल कराना चाहते हो तो यह समय सबसे अच्छा होता है इस समय Instagram के Stats से पता चलता है कि इंस्टाग्राम पर 9:00 से 10:00 के बीच लोग बहुत ही ज्यादा ऑनलाइन होते हैं

Advertisement

अगर आप अपने reel वीडियो को इस समय पोस्ट करोगे तो आपका  वीडियो ज्यादा ज्यादातर लोगों के पास जाएगा और अगर आपका reel वीडियो इंगेजिंग और अच्छा रहेगा तो आपके वीडियो का वायरल होने का संभावना बढ़ भी जाएगा 9:00 से लेकर 10:00 के बीच में मैंने अपनी रियल वीडियो को अपलोड करके 62020 बहुत ही कम दिनों में पा लिया है साथी साथ मैं आपको बता दूं कि उस रियल वीडियो में कुछ ऐसा खास था भी नहीं नहीं तो वह वीडियो और भी ज्यादा वायरस होता और इसके साथ ही वह वीडियो अभी भी वायरल हो ही रहा है मैं आपको बता दूं इस वीडियो में सिर्फ एक शायरी का वीडियो था जिसको कि मेरे दोस्त ने व्हाट्सएप पर मुझे शेयर किया था मैंने उसी शायरी वीडियो को बस इंस्टाग्राम जेल पर सही से हेस्टैक और टाइमिंग को मिलाकर अपलोड कर दिया जिससे कि मेरा वह वीडियो वायरल हो चुका है और मैं आपको बता दूं इसके साथ ही मैंने इसी समय पर वीडियो अपलोड करके बहुत से वीडियो को वायरल भी कराए हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम Reel वीडियो वायरल हो तो आपको इस समय ही वीडियो अपलोड करना चाहिए ।

हैशटैग का इस्तेमाल करें:

 

Advertisement
हैशटैग का इस्तेमाल करें

दोस्तों इस टाइमिंग तो मैंने आपको बता दिया लेकिन अगर आप के वीडियो में सही से टाइटल वह Hashtag नहीं लिखा रहेगा तो आप का वीडियो बिल्कुल भी वायरल नहीं होगा मैं आपको बता दूं आपको अपने वीडियो में कुछ यूनिक हटके करना होगा और कैप्शन में आपको कुछ छोटा सा ऐसा वर्ड लिखना होगा जो कि बिल्कुल ही कहती हो जिससे कि यूजर पढ़ते ही उस वीडियो को पूरा देख सके जी हां दोस्तों इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम इसी तरह से काम ही करता है

अगर आप का वीडियो यूजर ज्यादा देर तक देखता है तो वह वीडियो और भी ज्यादा वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं आपको अपने वीडियो में कुछ यूनिक करना होगा जिससे कि आपके वीडियो को लोग देखने के लिए अंतिम तक मजबूर हो जाएं आप अपने कैप्शन में कुछ अच्छे वर्ल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि लोग आपके वीडियो को लास्ट तक देखें ध्यान रहे आप ज्यादा बढ़ा वर्ड ना लिखें नहीं तो रेल वीडियो में आपका पूरा टाइटल शो नहीं होगा आप यह भी लिख सकते हैं कि वेट फॉर एंड यह कैप्शन इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा वायरल चल रहा है और इससे बहुत से लोगों का दिल वीडियो वायरल हुआ है

Reels Video में कितने Hashtag लगाएं:

Reels Video में कितने Hashtag लगाएं
आपको अपने reels वीडियो में कम से कम 4 Hashtag का इस्तेमाल जरूर से करना  है जिससे कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को पता चल पाए कि आपका वीडियो कौन से टॉपिक के रिलेटेड है और वह वीडियो वायरल हो सके दोस्तों मैं आपको बता दें कि इंस्टाग्राम reel वीडियो को वायरल करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बस अगर आपके पास सही जानकारी है तो आप अपने वीडियो को बहुत ही आसानी के साथ वायरल कर सकते हैं आप अच्छे अष्टक का इस्तेमाल करके भी अपने वीडियो को वायरल कर सकते हैं आपको हेस्टैक वही लगाना है जिससे कि रिलेटेड आपका वीडियो हो जैसे अगर आप का वीडियो फनी वीडियो है तो आपको हेस्टैक फोन नहीं जरूर इस्तेमाल करना है जिससे कि आप का वीडियो वायरल होने का चांस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा और साथ ही साथ आपको ट्रेंडिंग हैशटैग्स लगाना है जो इंस्टाग्राम पर इस समय trend में हो और आपको उन्हीं हस्टैग वाले साउंड के ऊपर वीडियो भी बनाना है जो कि इंस्टाग्राम पर फिलहाल में ट्रेंड कर रहा हो जब वह म्यूजिक फ्रेंड होना स्टार्ट हो तभी आपको वीडियो बना देना है जैसे कि आप कभी वीडियो वायरल हो जाए ।

दिन में कितने Reels Video को Upload करें:

दिन में कितने Reels Video को Upload करें

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इंस्टाग्राम पर आखिर हम कितने reel वीडियो अपलोड करेंगे तो हमारा  वीडियो वायरल हो सकता है और  दिन में कितने  वीडियो अपलोड करना चाहिए तो दोस्तों मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम पर आप दिन में चाहे जितना मन उतना वीडियो अपलोड कर सकते हैं लेकिन मैं आपसे कहूंगा कि आप इंस्टाग्राम पर दिन में तीन वीडियो से ज्यादा अपलोड ना करें

अगर आप इंस्टाग्राम पर 1 महीने तक लगातार तीन  वीडियो अपलोड करेंगे तो पक्का गारंटी के साथ आपका भी reel वायरल होना शुरू हो जाएगा अगर आप इंस्टाग्राम पर 3 से ज्यादा  वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके वीडियो को spam में भी डाल दिया जाता है इंस्टाग्राम के द्वारा जिससे कि आपका अकाउंट फ्रीज हो जाता है और आपका  वीडियो वायरल भी नहीं होता है आपको कॉन्टिटी के ऊपर फोकस बिल्कुल भी नहीं करना है आप दिन में तीन ही reel डालें लेकिन जो भी डालें वह अच्छा हो जिससे कि उनको ज्यादा देर तक देखें और लाइक शेयर कमेंट करें तब जाकर आपका reels वायरल होगा आप प्रयास करें कि दिन में एक टाइमिंग बना लें जिस समय आप रोजाना  वीडियो अपलोड करें ।

Advertisement