
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए एक Domain Name को कैसे खरीदें इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे कि टॉप लेवल Domain को खरीद सकेंगे ।
अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, तो आपके पास एक वेबसाइट या फिर ब्लॉग तो जरूर होगा लेकिन उस वेबसाइट या फिर ब्लॉग को चलाने के लिए आपको एक Domain Name का जरूरत पड़ेगा आखिर Domain Name को कैसे खरीदना है क्या है Domain Name को खरीदने का सही तरीका और कैसे हम Domain Name को कम दामों में कैसे खरीदें आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढें, तो सबसे पहले चलिए हम जान लेते हैं कि आखिर Domain Name क्या होता है।
Domain Name क्या होता है?
Domain Name एक वेबसाइट का नाम होता है जब भी आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को बनाएंगे तो उस वेबसाइट को चलाने के लिए हमें एक ip-address का जरूरत पड़ता है जो कि अंको में होता है उदाहरण के लिए जैसे आप किसी भी वेबसाइट पर जाएंगे तो उस वेबसाइट का आपको नाम पता रहना चाहिए जैसे अगर आप गूगल की वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो आपको लिखना पड़ेगा सर्च इंजन में www.google.com यह जो www.google.com है यही Domain Name कहलाता है तो अगर आप अपना इंटरनेट पर वेबसाइट बनाएंगे तो आपको भी अपना एक नाम खुद का खरीदना पड़ेगा जिस को कि हम Domain Name कहते है,
जब भी कोई गूगल के सर्च इंजन में आपके वेबसाइट का नाम लिखेगा तो वह आपके वेबसाइट पर सीधे पहुंच जाएगा यह संभव हो पाता है Domain Name की मदद से एक Domain Name बहुत ही अनोखा होता है यह किसी दो वेबसाइट का एक ही नाम नही हो सकता है । डोमेन नेम एक वेबसाइट का Ip Address होता है जब हम गूगल के सर्च इंजन में किसी भी डोमेन नेम का नाम लिखते हैं तो यह हमें उस ip-address के ऊपर Redirect करके पहुँचा देता है जिससे कि यूज़र सही वेबसाइट तक पहुंच पाता है यह विधि इसलिए बनाया गया है ।
Domain Name कैसे खरीदें
अगर आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉक के लिए अपना खुद का एक डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन प्रोवाइडर के वेबसाइट पर जाना होगा यह वेबसाइट आपसे कुछ पैसे लेंगे जिन के बदले में आपको 1 साल के लिए डोमेन देंगे अगर आप पॉपुलर एक्सटेंशन वाले डोमेन नेम को खरीदते हो तो आपको कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे आप अपने द्वारा खरीदे गए डोमेन को 1 साल के बाद अगर आप चाहे तो उसे फिर से रिन्यूअल कराकर उस डोमेन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं
अगर उस डोमेन को 1 साल के बाद रिन्यूअल नहीं कराएंगे तो वह डोमेन आपसे ले लिया जाएगा, डोमेन नेम को खरीदने के लिए आप किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपको अच्छा लगे नीचे मैंने कुछ वेबसाइट का नाम लिख दिया है जो कि Domain Name प्रोवाइड कराते हैं ।
- Google Domain
- Godaddy
- Hostinger
- Name Cheap
- Big Rock
Domain Name खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने एक वेबसाइट का नाम सोचना होगा, अगर आपके द्वारा चुने गए नाम पर पहले ही कोई वेबसाइट बन चुका है और वह Domain Name रजिस्टर है तो वह Domain Name आपको नहीं मिल सकता तो सबसे पहले आप अपने वेबसाइट के लिए एक ऐसा नाम चुनें जिस नाम से पहले कभी भी वेबसाइट बना हो आपको अपने लिए एक अनोखा Domain Name लेना पड़ेगा ।
तो Domain name को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर सर्च बार मिल जाएगा जिसमें अपने डोमेन का नाम साथ ही साथ उसमें वह एक्सटेंशन लगाना होगा जिसे कि आप खरीदना चाहते हैं जैसे .com, .in इत्यादि, उसके बाद आपको सर्च करना है और वह डोमेन आपके सामने आ जाएगा अगर वह डोमेन Available रहा तो वहां पर आपको Continue To Cart का बटन देखने को मिलेगा ।
उसके बाद आपको Continue To Cart बटन पर क्लिक करना है और आप आ जाएंगे डायरेक्ट उस वेबसाइट के Login पेज के ऊपर यहां पर आपको अपना नाम और डिटेल्स डालकर रजिस्टर करना होगा
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप आ जाएंगे Check Out पेज के ऊपर यहां पर आपके लिए कंपनी द्वारा बहुत सारे प्लांस भी देखने को मिल जाएंगे जिसके साथ आपको ईमेल सर्विस पोस्टिंग दिया जाएगा तो आपको इन सब को हटाकर कंटिन्यू करना है
उसके बाद आप आ जाएंगे Billing पेज पर यहां पर आपको अपना पेमेंट मेथड चुनना है जिससे कि आप कंपनी को पेमेंट करेंगे आप यहां पर पेटीएम यूपीआई गूगल pay नेट बैंकिंग कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं, पेमेंट डिटेल भरने के बाद Proceed To Pay बटन पर क्लिक करें । यहां पर आपको कुछ समय का प्रतीक्षा करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा आपके Domain को रजिस्टर किया जा रहा है
कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद आपको Succefull Purchased का मैसेज आ जाएगा ऐसा मैसेज आने के बाद आप अपना डोमेन नेम सफलतापूर्वक खरीद चुके होंगे ।
Domain Name कितने प्रकार के होते हैं ?
सभी डोमेन नेम का अपना एक अलग नाम होता है और डोमेन नेम बहुत से प्रकार के होते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन कौन से डोमेन होते हैं;
Top Level Domain:
यह सभी डोमेन नेम टॉप लेवल डोमेन के कैटेगरी में आते हैं इन्हें इसलिए टॉप लेवल माना जाता है क्योंकि यह सभी देशों में उपयोग किया जाता है और यह डोमेन सभी देशों के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाला डोमेन व पॉपुलर डोमेन भी है।
Country Domain:
देश के लिए इन सभी डोमैंस को बनाया गया है जो कि एक अलग अपने देश के सूचना को टारगेट करके वेबसाइट चलाया जाता है यह सभी डोमैंस अपने-अपने देशों में पॉपुलर हैं, जैसे अगर किसी डोमेन का एक्सटेंशन डॉट इन है तो यह Domain Name भारत के लिए बनाया गया है और यह भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाएगा ।