Blog या Website Par Traffic Kaise Badhaye 2022

दोस्तों अगर आपने अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट बना लिया है तो इस वक्त वेबसाइट से कमाने के लिए आपको सबसे पहले उस वेबसाइट या फिर Blog के ऊपर Traffic लेकर आना होगा लेकिन मैं आपको बता दूं वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक लाना कोई बच्चों का खेल नहीं होता यह काम बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है शुरू के दिनों में क्योंकि अगर आप यूट्यूब पर या फिर किसी और प्लेटफार्म पर वीडियो बनाते है तो वह वीडियो बहुत जल्द रैंक हो जाता है जिससे कि कुछ यूजर आप तक जुड़ सकते हैं लेकिन ब्लॉग या फिर वेबसाइट का रैंकिंग ज्यादा नहीं जाता जिससे ट्रैफिक नही मिलता है शुरुआत मे ट्रैफिक सोशल मीडिया के थ्रू ही लाना पड़ता है

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Blog या Website Par Traffic Kaise Badhaye 2021 तो अगर आपको भी अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए ट्रैफिक चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़िए ।

Blog क्या होता है ?

 

 

दोस्तों ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिसको कि हम WordPress या Blogger पर बना सकते हैं इस वेबसाइट के अंदर हमें जिस भी प्रकार के कंटेंट का जानकारी रहता है उसको हम अपने यूजर्स के साथ साझा करते हैं जब भी कोई इंसान गूगल के सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करता है तो वहां पर हमारे वेबसाइट को गूगल लेकर आता है और यूजर उस वेबसाइट के ऊपर क्लिक करके जो भी उसने सर्च किया होगा उसके बारे में सही जानकारी ले पाता है इसी को ब्लॉग कहते हैं ब्लॉग को कोई भी घर बैठे बहुत ही कम कीमत में बना सकता है

Advertisement

Website को User Friendly बनाएं:

 

Blog पर traffic लाने के लिए सबसे बढ़िया और इफेक्टिव तरीका जो है वह हमारे वेबसाइट के Theme के ऊपर और Design के ऊपर निर्भर करता है अगर आपका कंटेंट और वेबसाइट यूजर फ्रेंडली रहा तो आपके वेबसाइट का ट्रैफिक तो ऐसे ही बढ़ जाएगा यहां पर आप पहला काम कर चुके होंगे हम आपको बता दें एक नए ब्लॉक के ऊपर ट्रैफिक लेकर आने में सबसे बड़ा अहम रोल निभाता है

Advertisement

आपके blog का डिजाइन   अगर कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर एक बार आया तो आपको कुछ ऐसा कांटेक्ट लिख कर रखना होगा वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन करना होगा जिससे कि यूज़र आपके वेबसाइट पर 5 से 6 मिनट तो आसानी से रुक सके जिससे कि आपके ब्लॉग पर Bounce Rate कम हो जाएगा और गूगल पर के पास सिग्नल जाएगा जिससे कि गूगल आपके वेबसाइट को और भी ज्यादा आगे बढ़ाएगा तो सबसे पहले अपने कांटेक्ट को और अपनी वेबसाइट के डिजाइन को सही करें जिससे कि आपका ब्लॉग आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा अच्छी तरीके से रैंक करे गूगल के सर्च रिजल्ट में और आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आएगा ।

Long Article लिखें:

 

पहले स्टेप में मैंने आपको बताया कि आपके website के ऊपर बाउंस रेट को कम करना होगा जिसके लिए आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर लॉन्ग आर्टिकल लिखें दोस्तों जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लॉन्ग आर्टिकल लिखेंगे तो जो भी यूजर आएगा उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए उसे समय देना होगा जिसमें कि 5 से 6 मिनट लग जाए इससे उस यूजर को कुछ सीखने को भी मिलेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ता रहेगा जिससे कि आपका यूजर User Session Duration बढ़ जाएगा, अपने आर्टिकल को कम से कम 1000 Word का तो लिख देना है ।

Keyword Research करके पोस्ट लिखें:

 

मैंने ऐसे बहुत से लोग को देखा हैं जो अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट तो बना लेते हैं अच्छी तरह से डिजाइन भी कर लेते हैं लेकिन उन पर वह कांटेक्ट लिखते समय कीवर्ड रिसर्च बिल्कुल भी नहीं करते हम आपको बता दें कि गूगल में उन्हीं वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में लाया जाता है जिसमे कि Search Keyword आपके ब्लॉग की Keyword से मैच हो आपको स्टार्टिंग में  उन्हीं keyword के ऊपर पोस्ट लिखें जिसमें  डिफिकल्टी बहुत ही ज्यादा कम हो Keyword Research आपको अच्छी तरीके से करना है और पोस्ट लिखते समय बीच-बीच में आपको अपने कीवर्ड को जरूर लगाना है साथ ही साथ Image के Alt Text में भी कीवर्ड लगाना है ध्यान दें आपका एक Main कीवर्ड आपके Title व Subtitle में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है शुरुआत में आप Low Competition Keyword के ऊपर काम कर सकते हैं Low Competition Keyword कैसे पता चलेगा इसके लिए Semrush का उपयोग कर सकते है।

Social Media का सही इस्तेमाल करके Traffic बढ़ाएं:

 

 

दोस्तों आजकल के समय में Facebook, Whatsapp  इंस्टाग्राम तो हर एक इंसान चला ही रहा है अब आप सोशल मीडिया का प्रयोग करके सही तरीके से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो आप को सोशल मीडिया पर उन ग्रुप को खोजना है जिन से रिलेटेड आप अपना पोस्ट लिखते हो जैसे अगर मेरा पोस्ट टेक्नोलॉजी के रिलेटेड है तो मैं फेसबुक में जाकर सर्च बार में टेक्नोलॉजी ग्रुप लिखूंगा वहां पर हमारे सामने ऐसे बहुत से ग्रुप आ जाएंगे जिसमें सिर्फ टेक्नोलॉजी के लोग जुड़े होंगे उस ग्रुप में आपको join होना है और वहां पर आपको अपने लिंक को पेस्ट करना है साथ ही साथ थोड़ा सा आप कैप्शन लिखकर बता सकते हैं कि आपका यह पोस्ट किस बारे में है

आपको कैप्शन में कुछ ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद यूजर से उस लिंक पर क्लिक करें बिना रहा न जाए जिससे कि आपके ब्लॉग पोस्ट के ऊपर बहुत ही ज्यादा अच्छा ट्रैफिक आएगा और ध्यान रहे स्पैम ना करें अन्यथा आपको उस ग्रुप से भी निकाला जा सकता है ठीक इसी प्रकार आप टेलीग्राम व इंस्टाग्राम का भी उपयोग कर सकते हैं शुरुआत में website पर ट्रैफिक बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

Guest Post से Traffic बढ़ाएं:

 

Guest Post लिखें जी हां अगर आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर ढेरों ट्रैफिक पाना चाहते हैं तो आपको गेस्ट पोस्ट जरूर लिखना चाहिए गेस्ट पोस्ट आप उन वेबसाइट के ऊपर लिख सकते हैं जिनका वेबसाइट आप के वेबसाइट के कैटेगरी का मिलता जुलता हो आप किसी भी वेबसाइट के एडमिन से संपर्क करके आप उनसे यह बोल सकते हैं या रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि क्या मैं आपके website के ऊपर गेस्ट पोस्ट लिख सकता हूं साथी साथ उसके बदले आप मेरे वेबसाइट पर भी गेस्ट पोस्ट लिख देना जिससे कि आप उनके वेबसाइट पर जब गेस्ट पोस्ट लिखोगे तो जितने भी यूजर उस पोस्ट को पढ़ेंगे तो वहाँ आपकी वेबसाइट के बारे में साफ-साफ लिखा होगा जिससे कि वह पढ़ने वाला यूजर आप के वेबसाइट पर भी जरूर आएगा और अगर उसे आपका कांटेक्ट अच्छा लगा तो आपके ब्लॉग पर भी रोजाना आने लगेगा ठीक इसी प्रकार आप दूसरे का भी गेस्ट पोस्ट अपने वेबसाइट पर लिखकर उनसे गेस्ट पोस्ट ले सकते हो इसके लिए आपको जिस भी website पर गेस्ट पोस्ट लिखना है उनके Contact Page पर जाकर उनसे संपर्क करें।

Google से Traffic कैसे लाएं:

 

शुरुआती में गूगल से ट्रैफिक लेना सभी ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन काम होता है लेकिन जैसे-जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जाता है आप उस पर पोस्ट डालते रहते हो तो गूगल आपके ब्लॉग को प्रमोट करना शुरू कर देता है  गूगल आप के ब्लॉग को तभी प्रमोट करता है जब आप अच्छा कॉन्टेंट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हो और यूजर जो भी आता है वह आपके कांटेक्ट को पूरा पढ़ता है तब गूगल के पास एक सिग्नल जाता है जिससे कि गूगल को पता चलता है की इसका ब्लॉग अच्छा है और इसके ब्लॉग पर जितने भी लोग आ रहे हैं उन सब को कुछ  ना कुछ सीखने को या फिर जानकारी मिल रहा है, तब गूगल आपके ब्लॉग को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगता है जैसे जैसे आपके वेबसाइट का Authority बढ़ता है वैसे वैसे आपका वेबसाइट गूगल के सर्च में रैंक भी करने लगता है अपने वेबसाइट का Authority चेक करने के लिए Da Pa Checker Website पर जा सकते हो यहां पर आपके वेबसाइट Authority आपको पता चल जाएगा अगर वेबसाइट का अथॉरिटी 20 से 25 है तो इसमें आप गूगल में बहुत ही आसानी से पहले या फिर दूसरे पेज पर आ सकते हो निर्भर करता है आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल पर कंपटीशन कितना ज्यादा है।

 

यह Authority धीरे धीरे बनता है जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते है और यूज़र आपसे कुछ सिख पाते हैं।

Advertisement