दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह गेम पब्जी मोबाइल का सेकंड वर्जन बनाया गया है सिर्फ भारत के लिए भारत, गेम लॉन्च होते ही भारत के खिलाड़ियों का दिल जीत रहा है और इस समय गेम का बहुत ही ज्यादा चर्चा है
इस गेम को खिलाड़ी खेलना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन इस गेम को खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिस तरह से पहले Pubg गेम को खेला जाता था ठीक उसी तरह से Bgmi को भारत में बहुत ज्यादा प्यार दिया जा रहा है और इसे खेल रहे हैं ।
अगर आप भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को खेलते हो तो आप का भी मन करता होगा कि आपके Bgmi गेम के अंदर बहुत सारे अच्छे अच्छे Gun के Skins, Outfit व Emote Royal Pass जैसी चीजें हो लेकिन आपको तो पता ही होगा अगर हमें यह सब चीजें चाहिए तो इसके लिए हमारे पास पैसा होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिसकी मदद से हम
UC खरीद सकते हैं उन्ही UC का उपयोग करके हम गेम के अंदर कोई भी सामान या फिर वस्तु को खरीद सकते हैं उसके साथ ही दोस्तों आप यह भी जानते होंगे कि UC जो गेम के अंदर Virtual Cash है इसको हमें असली पैसों से खरीदना पड़ता है,
लेकिन गेम को खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी स्टूडेंट हैं जिसके कारण उनके पास इतने पैसे नहीं हो पाते हैं कि वह गेम के अंदर लगाकर गेम के अंदर सामान खरीद सके और रॉयल पास ले सके तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप Bgmi Game Mein UC Kaise Le तो अगर आपको भी Bgmi के अंदर UC लेना है तो आप भी जानना चाहते हैं कि आप UC कैसे ले सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढें ।
Bgmi Game Mein UC Kaise Le | Get UC In Battlegrounds Mobile India
दोस्तों अगर आप भी BattleGrounds Mobile India गेम के अंदर UC लेना चाहते हैं तो तो इसके बहुत सारे तरीके हैं जैसे आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रेफर करके फ्री में UC ले सकते हैं या फिर किसी टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट हो सकते हैं या फिर वीडियो देखकर UC ले सकते हैं तो जानेंगे इन तीनों तरीकों के बारे मे ।
Winzo Gold दोस्तों मैं आपको बता दूं विंजो गोल्ड बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को गेमिंग के लिए बनाया गया है इस एप्लीकेशन के अंदर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं विंजो गोल्ड एप्लीकेशन को आप गूगल में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते हैं और बहुत से प्लेयर्स विंजो गोल्ड एप्लीकेशन को जानते भी होंगे इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके आप अपने दोस्तों को जब रेफर करेंगे आपके दिए हुए रेफर कोड से अगर आपका दोस्त विंजो गोल्ड एप्लीकेशन को इनस्टॉल करता है तो उससे आपको पैसे मिलेंगे इन पैसों का आप Bgmi के अंदर UC ले सकते हैं डायरेक्ट विंजो गोल्ड की एप्लीकेशन के अंदर से ।
दोस्तों हम आपको बता दें जब से Bgmi भारत में लॉन्च हुआ है तब से खिलाड़ी गेम को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि पब्जी से भी ज्यादा इस गेम को पसंद किया जा रहा है इसीलिए बहुत से बड़ी-बड़ी कंपनियां Bgmi के Tournament करा रहे हैं एप्लीकेशन में तो दोस्तों आप गूगल प्ले स्टोर पर Search करेंगे Bgmi Tournament एप्लीकेशन तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे जिनमे Bgmi के टूर्नामेंट होते हैं उस टूर्नामेंट में आपको ज्वाइन होना है और अगर आप अच्छा खेल पाते हैं तो आपको वहां से पैसे मिलेंगे जिसके बदले में आप UC खरीद सकते हैं ।
जो भी लोग Battlegrounds Mobile INDIA के अंदर फ्री में UC लेना चाहते हैं उनको मैं बताना चाहूंगा Google Opinion Rewards के बारे में दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल द्वारा बनाया गया है जो कि हंड्रेड परसेंट सिक्योर है और इससे आपको पैसे भी मिलेंगे तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Opinion Rewards एप्लीकेशन को Install करना होगा इस एप्लीकेशन के अंदर गूगल के दिए गए सर्वे को कंप्लीट करके आप फ्री में गूगल का गिफ्ट कार्ड और पैसे ले सकते हैं जिससे कि आप अपने गेम के अंदर UC को खरीद सकते हैं यह बहुत ही ज्यादा बढ़िया तरीका है Bgmi UC लेने का ।
BattleGrounds Mobile India क्या है ?
BGMi एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को साउथ कोरिया की कंपनी क्राफ्टन ने बनाया है। इस गेम के अंदर आपको अलग-अलग मोड जैसे क्लासिक मोड टीडीएम मोड वॉर मोड आदि देखने को मिलेंगे। थोड़े से ट्विस्ट के कारण आप कोई भी टर्न खेल सकते हैं, इस गेम के क्लासिक मोड में कुल 100 प्लेयर्स एक आइलैंड पर उतरते हैं। एक हवाई जहाज की मदद से और उसके बाद खिलाड़ी घर के अंदर जाकर बंदूक और खेल का उपयोग कर सकता है। बैग ग्रेनेड एनर्जी ड्रिंक मेड किड आदि चीजें लूट कर घर के अंदर से ले ली जाती हैं। यह आधे घंटे का मैच है। खेल के अंदर आधे घंटे का एक चक्र चलता है जो समय के साथ छोटा होता जाता है और खिलाड़ियों के लिए एक पास लाता है ताकि 100 खिलाड़ी आपस में लड़ें और सभी खिलाड़ी ज़ोन खत्म होने तक लड़ते रहें। बचे हुए अंतिम 1 खिलाड़ी को खेल का विजेता कहा जाता है, जिसे हम विजेता विजेता चिकन डिनर कहते हैं, कुल 8 खिलाड़ी टीडीएम मोड में खेलते हैं, जिसमें एक तरफ 4 लोग और एक तरफ 4 लोग होते हैं। 40 की टीम पहले वाले को मारती है और खेल की विजेता बन जाती है। इस गेम को खेलने के लिए आपके पास Android 5+ मोबाइल की आवश्यकता होगी और साथ ही आपको उस मोबाइल के अंदर एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और 2GB स्टोरेज की आवश्यकता होगी अन्यथा आप पबजी मोबाइल लाइट चला सकते हैं।
इस गेम के अंदर समय-समय पर उनके गेम आदि को नए क्रेट और गन कपड़े दिए जाते हैं, साथ ही अपडेट के अंदर समय-समय पर नए मोड भी दिए जाते हैं ताकि खिलाड़ी गेम को और भी ज्यादा खेलना पसंद करे और वह है इस गेम को इतना पसंद क्यों किया जाता है।