
दोस्तों अगर आप BGMI खेलना पसंद करते है और लेकिन आप गेम के अंदर Pro नहीं बन पा रहे हो गेम को बहुत दिनों से खेल रहे है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि BattleGrounds Mobile India Game में Pro प्लेयर कैसे बनें
दोस्तों अगर अप्प Bgmi गेम को खेलने के शौकीन हो तो आप का भी है सपना होगा कि आप भी गेम के अंदर Pro Player बनो और आप अपने दुश्मन को बहुत ही आसानी के साथ हराकर चिकन डिनर चिकन डिनर ले सको लेकिन इसके लिए आपको Bgmi Game को अच्छी तरीके से खेलना आना चाहिए साथ ही साथ आपको गेम के अंदर सभी चीजों का अच्छी तरीके से नॉलेज होना चाहिए तभी आप जाकर अपने दुश्मन को हरा पाओगे और गेम के अंदर Pro Player कहलाओगे तो दोस्तों वह कौन से टिप्स है और क्या-क्या बातें ध्यान में रखना चाहिए एक Bgmi Pro Player बनने के लिए इस इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए ।
जब से भारत में Bgmi Game लांच हुआ है तब से इस गेम को बहुत ही ज्यादा प्यार मिल रहा हैं और Player गेम को खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे इस गेम को पबजी मोबाइल से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है भारत के प्लेयर्स द्वारा, जैसा की आप सभी को पता है यह गेम पब्जी मोबाइल के रिप्लेस में आया हुआ है सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए, जिसके वजह से Krafton कंपनी भारतीय प्लेयर के लिए हमेशा नए नए Rewards लेकर आ रहा है ।
Bgmi Game Mein Pro Player Kaise Bane?
- Fast Internet में खेलें
- हमेशा Earphone का इस्तेमाल करें
- अच्छे Mobile में ही खेलें
- Tdm और Training Mode ज्यादा खेलें
- अपने Mobile के लिए अच्छा Sensitivity चुनें
1. Fast Internet में खेलें :
अगर आप BGMI PRO PLAYER बनना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है हम आपको बता दें अगर आप किसी भी इंटरनेट कनेक्शन पर गेम को खेलने बैठ जाएंगे तो अगर बीच में आपका इंटरनेट कनेक्शन किसी कारण वर्ष बंद हो जाता है तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होगा और सामने वाला प्लेयर आपको बहुत ही आसानी के साथ हराकर चला जाएगा तो अगर आप BGMI को खेल रहे हैं तो आपके पास इंटरबेट अच्छा होना चाहिए।
जरूरी नहीं कि आप हर समय खेलें तभी आप प्रो प्लेयर बनेंगे नहीं दोस्तों BGMI गेम को तभी खेले जब आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो तभी गेम को खेलें जिससे कि आपका हैबिट अच्छा बन सके और हमेशा सामने वाले दुश्मन को हरा सके अगर आपका इंटरनेट दिन का 100% कोटा खत्म हो जाता है तब आप गेम को कोशिश करें कि ना खेलें क्योंकि उस समय आपका इंटरनेट बहुत ही ज्यादा स्लो होता है और जब भी आपके सामने दुश्मन आता है उस समय आपका PING बहुत ही ज्यादा हाई हो जाता है जिसके वजह से गेम LAG करता है और सही इंटरनेट कनेक्शन ना मिलने के कारण आप उस समय गेम को भी हार जाते हैं तो हमेशा एक अच्छे इंटरनेट के साथ ही गेम को खेलें ।
2. हमेशा Earphone का इस्तेमाल करें :
Bgmi Game को खेलते समय आपको एक अच्छे Earphone का इस्तेमाल करना है जिससे कि जब भी दुश्मन आप के आस पास आए तो आपको उसके फुट स्टेप का आवाज आपके ईयर फोन में क्लियर सुनाई दे सके जिससे कि आप यह पता लगा सके कि आखिर किधर से आवाज आ रहा है दुश्मन का जिससे कि आप उधर जाकर दुश्मन को बहुत ही आसानी के साथ हरा सकते हैं अगर आप एक अच्छे ईयर फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपको पता नहीं चल पाएगा कि दुश्मन किधर से आ रहा है जिससे कि दुश्मन को खोजने में आपको परेशानी होगी ।
3. अच्छे Mobile में ही खेलें :
अगर आप गेम के अंदर बहुत ही जल्दी Bgmi Pro Player बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक अच्छा गेमिंग मोबाइल होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है वैसे तो दोस्तों बहुत से लोग यह मानते हैं कि मोबाइल डिपेंड नहीं करता खेलने के लिए Skils जरूरी है लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पास एक अच्छा सा मोबाइल नहीं है तो Bgmi गेम के अंदर प्रो प्लेयर बनना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चुका है क्योंकि आज के टाइम पर सभी के लोगों के पास एक अच्छा गेमिंग स्माटफोन होने के कारण वह आपको बहुत ही ज्यादा आसानी के साथ हरा देते हैं अगर आपको bgmi के अंदर प्रो प्लेयर बनना है तो आपको एक बजट स्मार्टफोन लेना पड़ेगा जिससे कि आपका गेम बीच में Lag ना हो और सामने वाले दुश्मन को आसानी के साथ हरा पाए अगर आप का गेम बहुत ज्यादा lag करेगा या फिर अटकेगा तो आप ही सोचिए कि आप अपने सामने वाले दुश्मन को कैसे हरा पाएंगे ।
4. Tdm और Training Mode ज्यादा खेलें :
अगर आपने Bgmi गेम को खेलना कुछ ही दिनों पहले शुरू किया है तो आपको Classic Match भूल कर भी ज्यादा नहीं खेलना चाहिए क्योंकि आप गेम के बारे में ज्यादा चीजें जानते नहीं होंगे आपको गेम खेलना अच्छी तरीके से आता नहीं है तो आप अगर Classic Match खेलोगे तो उसमें सामने वाला दुश्मन आप को हराकर चला जाएगा जिससे कि आपका मन गेम खेलने का नहीं करेगा और आप गेम के अंदर कभी भी Pro Player नहीं बन पाएंगे तो आपको दिन में कम से कम तीन से चार बार TDM Mode Match खेलना चाहिए या फिर Training Mode में प्रैक्टिस जरूर करना चाहिए ।
5. अपने Mobile के लिए अच्छा Sensitivity बनाये :
अगर आप Bgmi गेम को अच्छी तरीके से खेल तो लेते हो लेकिन अगर आपका Aim बंदे पर नहीं लगेगा या फिर आपका Scope बहुत ही ज्यादा हीलेगा तो कैसे Bgmi गेम के अंदर Pro Player बन पाओगे तो इसके लिए आपको हमेशा अपना एक अच्छा सा Sensitivity अपने मोबाइल के हिसाब से चुनना चाहिए, अगर Sensitivity सेटिंग हमारे मोबाइल के हिसाब से अच्छा बना रहेगा तो हमारा गेम बहुत ही ज्यादा Smooth चलेगा और Scope भी नहीं हीलेगा जिससे कि जिस भी बंदे के ऊपर आप निसाना लगाए तो वह बहुत ही आसानी के साथ finish जाए ।