कब आएगा Free Fire Max Launch Date In India, Free Fire Max Apk

Free Fire Max कब भारत में लांच होगा

दोस्तों गेमिंग इंडस्ट्री पिछले दो-तीन सालों में बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ा है और इस इंडस्ट्री के आगे बढ़ने का कारण Free Fire, Pubg जैसे गेम रहे हैं आज हर घर में कोई ना कोई Free Fire, Pubg जैसा गेम तो जरूर खेलता है खासकर अगर घर में बच्चे हैं तो उन्हें फ्री फायर या फिर पब्जी गेम खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है साथी साथ इसके साथ ही कुछ ऐसे अन्य गेम जैसे Call Of Duty, Minecraft इत्यादि गेम भी शामिल है जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है,

 
 
 
 
 
 

इसी चीज को देखते हुए गेम को बनाने वाली कंपनियां भी अपने तरह तरह के गेम के अंदर नए-नए चीजों को जोड़कर गेम के अंदर अपडेट देकर अपने गेम को और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाता चला जा रहा है हर कंपनी चाहता है कि उसका गेम नंबर 1 पर हो जिसके लिए कंपनियां दिन रात मेहनत करती रहती हैं । तो दोस्तों Free Fire गेम को बनाने वाली कंपनी Garena भी कुछ ऐसा ही आज के दिनों कर रही है Free Fire का एक नया Advance गेम आने वाला है जिसका नाम है Free Fire Max इस गेम को हाई एंड डिवाइस मोबाइल के खिलाड़ियों के लिए लाया जा रहा है यह गेम 4GB रैम के ऊपर वाले स्मार्टफोन में ही अच्छी तरीके से चल सकता है इस गेम में Free Fire से काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं यह गेम Free Fire का Advance है तो इसीलिए सभी फ्री फायर को खेलने वाले खिलाड़ी बहुत ही बेसब्री से इस गेम का इंतजार कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि गेम बहुत ही जल्द भारत में लांच हो जाए तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर कब भारत में आएगा Free Fire Max

 
 
 
 

क्या है Garena Free Fire Max ?

 

 

Advertisement

Garena Free Fire गेम दुनिया भर में पसंद किया जाता है खिलाड़ी इस गेम को बहुत ही मजे के साथ खेलते हैं Garena कंपनी गेम के अंदर समय-समय पर New Adventures और Updates को जोड़ता रहता है जिससे कि खिलाड़ी गेम के अंदर लंबे समय तक बने रहे। 

 
 
 
 

इसलिए Garena के डेवलपर्स एक नया गेम फ्री फायर का अपडेट वर्जन लाने वाले हैं जिसका नाम होगा Free Fire Max यह गेम फ्री फायर से अलग होगा । Free Fire Max, फ्री फायर का अपग्रेडेड वर्जन है इस गैम का साइज़ फ्री फायर से ज्यादा बड़ा है, इसके अंदर रियलिस्टिक ग्राफिक, बेहतरीन ऑडियो और पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को मिलेगा, और इस गेम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं लेकिन अब यह सवाल उठता है कि आखिर Garena Free Fire Max कब भारत में लांच होगा

Advertisement

 

 

Pre Registration Garena Free Fire Max:

 

 

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Garena ने इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर Pre Registration के लिए उपलब्ध करा दिया है अब गूगल प्ले स्टोर पर Free Fire Max लिखकर इस गेम को Pre Registration कर सकते हैं Pre Registration करने से आपको यह फायदा होगा कि जब भी यह गेम भारत में लांच होगा तो सबसे पहले आपके मोबाइल में अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और उसके साथ ही सबसे पहले इंस्टॉल करने के लिए गरेना कंपनी की तरफ से आपको गेम के अंदर कुछ रिवार्ड्स भी दिए जा रहे हैं तो अगर अभी तक आपने फ्री फायर मैक्स को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर नहीं किया है तो  जाकर रजिस्टर कर सकते हैं 

 
 
 

Garena Free Fire Max कब भारत में लांच होगा ?

 

 

गरेना कंपनी इस गेम को कुछ देशों में टेस्टिंग के लिए लांच कर दिया है इसका मतलब है कि इस गेम को बहुत ही जल्द भारत में भी लांच किया जाएगा इस गेम का चर्चा पिछले 1 सालों से चल रहा है Garena कंपनी ने इसे अलग-अलग देशों में टेस्टिंग के लिए सिर्फ लांच किया है

 
 
 

इसके फाइनल वर्जन को जल्द ही पूरे दुनिया के अंदर लांच किया जाएगा रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2021 में Garena Free Fire Max को भारत के अंदर लांच कर दिया जाएगा लेकिन इसकी कोई भी अभी फाइनल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। भारत में Free Fire Max गेम का डिमांड बहुत ज्यादा है ।

Advertisement